दुर्ग-रायपुर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, खारून नदी पुल पर कम चलने से 19 मई से 20 जून तक प्रभावित रहेगा यातायात, जानें वैकल्पिक मार्ग

भिलाई। दुर्ग और रायपुर के बीच सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। खारून नदी पर बने पुल पर 19 मई से 20 जून तक यातायात प्रभावित रहेगा। स्थानीय लोगों में इसको लेकर चिंता साफ देखी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) 19 मई से 30 मई तक पुल के नीचे के बेरिंग बदलने का काम करेगा। इस दौरान रोज़ाना रात्रि 2 बजे से सुबह 4 बजे तक पुल पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। इसके बाद 1 जून से 20 जून तक 24 घंटे ब्रिज के ऊपर एक्सपान्शन ज्वाइंट बदले जाएंगे। साथ ही बीसी वर्क और रेलिंग की मरम्मत का काम भी चलेगा।

डिवाइडर से दो भागों में बांटा जाएगा ब्रिज
मरम्मत के दौरान ब्रिज को डिवाइडर लगाकर दो हिस्सों में बांटा जाएगा। एक लेन में काम चलेगा, जबकि दूसरी सिंगल लेन से यातायात जारी रहेगा। मगर अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान भारी दबाव के चलते पुल से लेकर कुम्हारी तक लंबा जाम लग सकता है।

जाम से बचने इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

जाम से बचने के लिए यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे निम्न वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें:
🔹 उतई–सेलूद–दौर–घुघुवा–औरी–मोतीपुर–अमलेश्वर–रायपुर
🔹 पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट)–ग्राम सिरसा–औरी–मोतीपुर–अमलेश्वर–रायपुर
🔹 रॉयल खालसा–ग्राम उरला–परसदा–अमलेश्वर–रायपुर

Exit mobile version