डेस्क। लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी अब विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के 24 राज्यों के लिए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. बीजेपी ने प्रभारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. पार्टी बिहार में विनोद तावड़े को प्रदेश प्रभारी बनाया है. वहीं दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया गया है. पंजाब में पार्टी ने विजयभाई रूपानी को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है. जबकि डॉ. नरिंदर सिंह को सह प्रभारी बनाया है.

डॉ. सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर को बनाया है. वहीं पार्टी ने प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी नियुक्त किया है जबकि अपराजिता सारंगी को सह प्रभारी नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नबीन बने रहेंगे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी को ओडिशा का सह प्रभारी बनाया गया है.



