मोटिवेशनल स्पीच के साथ KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत; सीए एवं मोटीवेटर श्रीचंद लेखवानी रहें चीफ गेस्ट

  • नए उत्साह, उमंग और नई ऊर्जा के साथ नए टारगेट लेकर शुरूआत करने की जरूरत : सीए श्रीचंद लेखवानी
  • नए शैक्षणिक सत्र में टीचर्स को एक सोल्जर की तरह खड़े रहना है: के. के.झा

भिलाई। भिलाई केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स मैनेजमेंट ने शनिवार 1 अप्रैल को नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत की। स्कूल के टीचर्स एवं स्टाफ को मोटिवेट करने शहर के प्रख्यात सीए एवं मोटीवेटर श्रीचंद लेखवानी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर केएच एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष के. के. झा, सदस्य पी.पी. चक्रवर्ती, सीए प्रियेस लेखवानी, संजय मंडल, स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टी झा, सहित स्कूल के टीचर्स और स्टाफ उपस्थित थे।

मुख्य अतिथियों के स्वागत पश्चात अपने स्वागत भाषण में प्रिंसिपल विभा झा ने पिछले वर्ष के रिजल्ट के लिए टीचर्स एवं स्टाफ को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज यह स्कूल जिस ऊंचाई पर पहुंचा है उसका श्रेय टीचर्स को ही जाता है। उनकी मेहनत, लगन और समर्पण की भावना से ही हम हर वर्ष सफलता की नई कहानी गढ़ रहे हैं।

मुख्य अतिथि एवं मोटीवेटर सीए श्री लेखवानी ने अपने मोटिवेशनल स्पीच से टीचर्स एवं स्टाफ में नया जोश भर दिया। उन्होंने कहा बिना टीचर्स के मेहनत और समर्पण की भावना के कोई भी स्कूल आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों का अपना एक महत्व होता है। यह जीवन गढ़ने का केंद्र है। बच्चों का, समाज का, देश का, भविष्य बनाने के लिए संस्कृति देने का केंद्र है।

श्री लेखवानी ने कहा कि आज का दिन पिछले वर्ष की विवेचना का है। क्या अच्छा रहा और क्या कमी रह गई। यदि अच्छा रहा तो उसे और अच्छा कैसे बनाएं और यदि कमी रह गई तो उसे कैसे दूर किया जाए, इस पर चिंतन की जरूरत है। आज से आप नए उत्साह, उमंग और नई ऊर्जा के साथ नए टारगेट और नई योजनाओं को लेकर सफलता की ऊंचाई पर पहुंचे।

सोसायटी के अध्यक्ष श्री झा ने इस अवसर पर कहा कि, आप लोगों को एक सोल्जर की तरह कार्य करना है। स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं मैनेजमेंट के साथ व्यवहार बना कर चलना है। उन्होंने टीचर्स के लिए कहा कि स्कूल में उन्हें पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन 6 घंटे उन्हें पूरे अनुशासन में रहना है।

कार्यक्रम को मैनेजमेंट के सदस्य पी.पी. चक्रवर्ती, सीए प्रियेस लेखवानी एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने भी संबोधित किया एवं टीचर्स का उत्साह बढ़ाया।पिछले वर्ष उल्लेखनीय कार्य करने वाले टीचर्स एवं स्टाफ को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन एकेडमी डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग