छत्तीसगढ़: DEO की बढ़ी मुश्किलें: प्रतिनियुक्ति पर गये शिक्षकों के वेतन भुगतान मामले में गिरेगी गाज, DPI ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

रायपुर। जशपुर DEO की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं है। प्रतिनियुक्ति पर गये शिक्षकों के वेतन भुगतान मामले में DPI ने पत्र जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है। दरअसल विधानसभा में एक सवाल के जवाब में जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी थी कि प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन भत्ते का भुगतान प्रतिनियुक्ति वाले संस्था या कार्यालय से नहीं होने की जानकारी दी थी।

जबकि नियम के मुताबिक अगर कोई शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है, उसके वेतन भत्ते का भुगतान उनके प्रतिनियुक्ति वाले संस्था या कार्यालय से ही किया जाना है, ना कि उनके मूल शाला से । इस नियम की अनदेखी करने वाले डीईओ से डीपीआई ने सवाल पूछा है कि किस नियम के आधार पर प्रतिनियुक्ति पर गये शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन भत्ते का भुगतान उनके मूल शाला से किया गया। आज तक डीईओ से जवाब मांगा गया है।