भिलाई के तालपुरी में मनाया गया स्वंत्रता दिवस: देश भक्ति नारों से गुंजा कॉलोनी… निकली गयी तिरंगा रैली

भिलाई। देशभर में स्वंत्रता दिवस भुत धूम धाम से मनाया गया। इसी कड़ी में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तालपुरी बी ब्लॉक कॉलोनी देशभक्ति नारों से गूंज उठा व कॉलोनी तिरंगामय हो गया । सुनील चौरसिया तालपुरी बी ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष व संघर्ष समिति के नेतृत्व में तिरंगा रैली के इस आयोजन में भारी संख्या में कॉलोनी वासियों ने भाग लिया रैली समापन उपरांत सैकड़ो रहवासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कॉलोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक के के जैन ने किया । अपने अपने हाथों में तिरंगा लिए कॉलोनी वासि विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए देश भक्ति के नारे लगाए जिससे कॉलोनी देशभक्ति नारों से गूंज उठा और तिरंगामय हो गया ।

इस कार्यक्रम में सुनील चौरसिया के अलावा के के जैन, डॉ लक्षप्रद, विजय नायडू, के एन दिवाकर, पार्षद सविता धवस, चिरंजीत चौधरी, एस ए मालवीय, चंद्रकांत कसेर, वेणुगोपाल देवांगन, माया देवांगन, उषा कसेर, डॉ रानू नंदुलकर, डॉ सर्वश्री नंदुलकर, मधु सिंह, सुरेश पिल्ले, कुंवरसिंह देशमुख, बी एल वर्मा, पी एस सुरेश, दिनेश राघवन, राजेंद्रन, एस एल वर्मा, विजय तातोड़े, नरेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रसाद, विनायक जैन, पी एस दुधे, जीवन अधिकारी, आई के सिंह, के के एन सिंह, विवेक सोनी, अंतरयामी प्रधान, दीपक गोयल, सी खांडेकर, चुमनलाल साहू, एस के चक्रवर्ती, अशोक नायक, चुमन लाल साहू, सूंदर लाल साहू, संजीव पंत, सुजीत धर, सुरेंद्र कुमार प्रसाद, घरामी, सुरेंद्र सिंह, तोरण लाल सिंह,कन्हैयालाल पटेल, के सी साहू, एस के स्वर्णकार, सुदेश चौरसिया के अलावा भारी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे |

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg BREAKING : बड़े कारोबारी के यहां ED का...

दुर्ग। दीपक नगर दुर्ग में छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी के बंगले पर ED ने छापा मारा है। होटल कारोबारी के यहां छापे की...

माइलस्टोन अकादमी में अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्र परिषद...

भिलाई। माइलस्टोन अकादमी में सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल'...

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...

छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं, राज्य में...

रायपुर। राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय...