विमान हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित, 3 सिविलियन की गई जान

हनुमानगढ़। राजस्थान में विमान क्रैश की बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय वायु सेना मिग-21 के क्रैश होने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने उसे खेत में क्रैश करने का प्रयास किया, जो खेत में ही बने एक मकान पर गिर गया।

दोनों पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन घर में मौजूद 3 लोगों की मौत हो गई है। आगे की जांच की जा रही है। राजस्थान के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।


