पीएम बोरिस के इस्तीफे के बाद ये 6 दावेदार जो प्रधानमंत्री पद की रेस में है आगे… भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी हैं दावेदार!… इंफोसिस के संस्थापक की बेटी से हुई थी शादी

लंदन। यूके (United kingdom) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिमंडल के 45 से अधिक सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते जॉनसन को पद छोड़ना पड़ा. वह अगले पीएम के चुनाव तक कार्यभार संभालेंगे. नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं. उनकी शादी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी.

ऋषि सुनक यूके की सत्ताधारी पार्टी कंजर्वेटिव में बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं. पार्टी में विद्रोह के चलते जॉनसन को जहां पीएम के पद से त्यागपत्र देना पड़ रहा है. वहीं, सुनक के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रवल हो गई है. वह जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री थे. मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक ने कहा था कि वह सरकार छोड़ने से दुखी हैं, लेकिन इस फैसले पर पहुंचे, क्योंकि वह इस तरह से और काम नहीं कर सकते थे. जनता सही ढ़ंग से उम्मीद करती है कि सरकार को सक्षम और गंभीरता से चलाया जाएगा. मुझे पता है कि यह मंत्री के रूप में मेरा आखिरी पद हो सकता है. मुझे लगता है कि यह मानक लड़ने लायक है. इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.

एनआर नारायण मूर्ति की बेटी से हुई थी शादी
सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश पीएम होंगे. 42 साल के सुनक को बोरिस जॉनसन ने चुना था और उन्हें फरवरी 2020 में राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था. सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान कारोबारियों और मजदूरों की मदद के लिए बिलियन्स पौंड का बड़ा पैकेज तैयार किया था.

इसके चलते वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे. सुनक के दादा-दादी पंजाब से आए थे. इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से उनकी शादी हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं. कैलिफोर्निया में पढ़ाई के दौरान अक्षता और सुनक की मुलाकात हुई थी.

मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में ऐसे 6 दावेदार हैं जो प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे हैं. इनमें ऋषि सुनक के अलावा जेरेमी हंट, लिज ट्रूस, नदीम जाहवी, साजिद जाविद और पैनी मॉर्डेंट के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं, क्यों ये 6 लीडर पीएम पद के दावेदार हैं.

1. ऋषि सुनक
ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले ऋषि सुनक काफी पहले से ही पीएम पद के दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. भारतीय मूल के सुनक की उम्र अभी सिर्फ 42 साल है और वह ब्रिटेन में काफी लोकप्रिय हैं. वे इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं. चांसलर ऋषि सुनक ने कोविड महामारी के समय खूब काम किया था. उन्होंने ही अर्थव्यवस्था के लिए रेस्क्यू पैकेज का ऐलान किया था, जिसके लिए उनकी तारीफ की गई थी.

ऋषि नौकरियों को लेकर एक प्रोग्राम भी लेकर आए, जिससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी कम हुई. उनके कदमों की बदौलत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 514 अरब डॉलर का घाटा होने से बच गया. ब्रिटेन में लॉकडाउन लगाकर खुद शराब पार्टी करने में व्यस्त होने वाले पीएम बोरिस जॉनसन की जब से आलोचना शुरू हुई और वे आरोपों में घिरते चले गए, तब से यह माना जाने लगा कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

2.लिज ट्रूस
ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस कंजर्वेटिव पार्टी की नेता हैं. जमीनी स्तर पर लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. पार्टी सदस्यों के चुनावों में वह हमेशा से टॉप पर रही हैं. वह 46 वर्ष की हैं. उन्होंने जॉनसन सरकार के शुरुआती दो सालों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव के तौर पर भी काम किया है. उन्होंने ब्रेग्जिट का समर्थन किया था और पिछले साल उन्हें यूरोपियन यूनियन से बात करने के लिए उन्हें देश का प्रमुख वार्ताकार नियुक्त किया गया था. ट्रूस लोगों के बीच खूब फेमस हैं. उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में उनका नाम पीएम पद की रेस में आगे चल रहा है.

3. नदीम जाहवी
नदीम जाहवी शिक्षा मंत्री रहे हैं. कोविड वैक्सीनेशन के दौरान तो उन्हें ब्रिटेन का वैक्सीन मंत्री कहा जाने लगा था, क्योंकि उनकी नीतियों की वजह से ही ब्रिटेन में दुनिया का सबसे तेज गति से वैक्सीनेशन हुआ था. जाहवी की कहानी बाकी नेताओं से अलग है. वह इराक से एक शरणार्थी के तौर पर ब्रिटेन आए और फिर यहीं बस गए. यहां उन्होंने एक पोलिंग कंपनी YouGov की सह-स्थापना की थी और फिर 2010 में ब्रिटेन की संसद में एंट्री मारी. पिछले महीने जब बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का माहौल बना था और उनसे पूछा गया था कि क्या वे पीएम पद की रेस में हैं, तब उन्होंने बस इतना कहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री बनकर सम्मानित महसूस करेंगे.

4. साजिद जाविद
पीएम पद की रेस में एक नाम साजिद जाविद का भी है. वे ब्रिटेन में आयरन लेडी कही जानेवाली पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर के समर्थक हैं. उनकी ऑफिस में दीवार पर थैचर की तस्वीर लटकी दिखती है. इसके साथ ही वे अमेरिकी दार्शनिक और लेखक ऐन रैंड के मुक्त बाजार पूं​जीवाद वाले विचार के भी समर्थक हैं. पूर्व में वे स्वास्थ्य सचिव रह चुके हैं और कैबिनेट में कई बड़ी भूमिकाएं निभाई है. ऋषि सुनक से प​हले वे बोरिस कैबिनेट में वित्त मंत्री थे. हालांकि अपने कुछ सहयोगियों की बर्खास्तगी से इनकार करने के बाद उन्होंने 2020 में इस्तीफा दे दिया था. वे पूर्व पीएम थेरेसा मे की सरकार में भी गृह सचिव रह चुके हैं.

5. जेरेमी हंट
ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में 55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट का नाम भी चर्चा में है. 2019 में जब देश के नए नेता के तौर पर चुने गए लोगों को लेकर वोटिंग हुई तो वे बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे स्थान पर थे. पिछले दो सालों में जेरेमी हंट ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के रूप में काफी काम कर चुके हैं. उन्होंने स्वास्थ्य चयन समिति की अध्यक्षता में भी अपने अनुभव का खूब इस्तेमाल किया. इसी साल उन्होंने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री बनने की उनकी इच्छा खत्म नहीं हुई है.

6. पैनी मॉर्डेंट
ब्रिटेन की रक्षा मंत्री रह चुकी पैनी मॉर्डेंट का नाम भी प्रधानमंत्री पद की रेस में चल रहा है. यह जानना दिलचस्प है कि बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री बनने के बाद ही मॉर्डेंट को रक्षा मंत्री के पद से हटाया था, क्योंकि उन्होंने पीएम के लिए तब जेरेमी हंट के नाम का समर्थन किया था. मॉर्डेंट यूरोपियन यूनियन छोड़ने की समर्थक रही हैं. रियलिटी शो में हिस्सा लेकर भी वह खूब पॉपुलर हुई हैं. उन्होंने जॉनसन के पार्टी करने पर खूब आलोचना की थी.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क लगातार जारी: शहर...

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ नेताओं दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के...

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण...

BJP MP की मौत: चुनाव के बीच भाजपा सांसद...

BJP सांसद की मौत डेस्क। उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बीजेपी...

हनुमान जन्मोत्सव पर भिलाई में हुए अनेक आयोजन: विधायक...

भिलाई नगर। पवनसुत हनुमान की जन्मोत्सव पर शहर भर में विभिन्न समितियों और मंदिर सहित अनेक आयोजनों में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन शामिल...

ट्रेंडिंग