Bhilai Times

इंद्रजीत सिंह “छोटू” लड़ सकते हैं चुनाव… यहां से मांगी टिकट, अध्यक्ष को दिया बायोडाटा

इंद्रजीत सिंह “छोटू” लड़ सकते हैं चुनाव… यहां से मांगी टिकट, अध्यक्ष को दिया बायोडाटा

भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर सीट से ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं‌। इसके लिए इंद्रजीत ने आवेदन कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को आवेदन कर दिया है। आपको बता दें कि वैशालीनगर विधानसभा से छोटू ने दावेदारी की है।


Related Articles