भिलाई। MSME उद्योग संग के उपाध्यक्ष अरविन्दर सिंह खुराना ने आज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से मुलाकात की और उन्हें भाजपा के ओर से पाटन विधानसभा MLA प्रतयाशी नाममे बार बधाई भी दिए। उन्होंने कहा कि “हम सभी वरिष्ठ हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह, जे पी नद्दा जी एवं सभी वरिष्ठ नेताओ का धन्यवाद करते है की विजय बघेल जी जैसे सांसद जो की कार्यकर्ताओं के सुख दुख के साथी है उन्हें छतीसगढ़ के सीएम के विरुद्ध लड़ने का मौक़ा दिया। अरविन्दर सिंह खुराना ने कहा की हम सब को पूरा विश्वास है की हम विजय हासिल करेंगे और अपने सांसद विजय बघेल जी के साथ इस लड़ाई में दिन और रात खड़े है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस की तरफ़ से ये एक वाक़य आया था की सांड के सामने बछड़े को खड़ा कर दिया। कांग्रेस डर के मारे ये सब बोल रही है डर कांग्रेस पे हावी हो गया है। शेर के सामने कोई भी आ जाये उसको फ़र्क़ नहीं पड़ता और हमारी भारतीय जनता पार्टी एवं विजय बघेल जी शेर है और कांग्रेस या कोई और पार्टी किसी भी प्रकार की टिप्पणी करे उससे हमारी भारतीय जनता पार्टी और सांसद जी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। क्यों की हमारी पार्टी हमारे नेता सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता जी सेवा करने में लगे रहते है।”


