भिलाई। उद्योगपति एवं भिलाई टेक्नीड्स के डाइरेक्टर यूएस गुप्ता की धर्मपत्नी सोनकली गुप्ता का निधन हो गया। 72 वर्षीय सोनकली का 26 फरवरी की रात्रि निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास 17/5 नेहरु नगर वेस्ट ( सुराज हॉस्पिटल के पीछे) से 27 फरवरी को दोपहर 1 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिये निकलेगी। वे प्रवीण गुप्ता, सुशील गुप्ता की भाभी , स्मिता। शुभांगी की माँ तथा रवि उप्पल की सास थीं। सोनकली को बीएसपी एंसीलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनदास गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।