इवनिंग वॉक में निकले मासूम की हादसे में मौत: दोस्तों के साथ निकला था टहलने, बाइक ने पीछे से मारी ठोकर, दुनिया छोड़ गया तीन बहनों का लाडला भाई

भिलाई। उसे क्या पता था कि ये इवनिंग वॉक आखिरी सफर होगा। उसे तो ये भी नहीं पता था कि जिस पुल से रोज गुजरता था, वहां उसका हादसा हो जाएगा। उन दोस्तों को भी नहीं पता था कि जिसे वो राहगीर समझ रहे थे, वो उनका दोस्त ही निकलेगा। दरअसल, एक दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम की मौत हो गई। बाइक सवार ने 16 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मामले में धारा-304ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

पुलगांव पुलिस ने बताया कि ग्राम बोरई निवासी ईश्वर लाल साहू 16 वर्ष अपने दोस्तों के साथ 25 फरवरी की शाम टहलने बोरई बस्ती से गनियारी सड़क मार्ग नया पूल के पास गया था। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक (सीजी 07 एएच 4924) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ईश्वर को ठोकर मार दिया।

घटना में ईश्वर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शंकाराचार्य अस्पताल जुनवानी में दाखिल कराया गया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। ईश्वर ग्राम बोरई में कक्षा 11वीं में पढ़ाई करता था। तीन बहनों में ईश्वर इकलौता भाई था। पढ़ने लिखने में तेज था। पिता द्वारिका प्रसाद साहू किसानी का काम करते हैं।

ईश्वर परिवार का लाडला बेटा था। उसके चले जाने से अब सिर्फ उसकी यादे हैं। समय आ रहा था ईश्वर अपने माता-पिता को पाले लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। परिजनों ने बताया कि ईश्वर हमेशा अपने दोस्तों के साथ टहलने निकला करता था। घटना के दिन भी ऐसी हुआ लेकिन ईश्वर को पता नहीं था कि उसका टहलना ही उसकी जान पर आएगी।

पुल पर दोस्त बैठे हुए थे। सड़क से अन्य दोस्तों के साथ पैदल आ रहा था। बाइक वाला ठोकर मारकर स्वयं गिर गया। दोस्त समझ रहे थे बाइक वाला गिर गया। लेकिन सामने जाकर देखा तो उनका दोस्त ईश्वर गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों को जानकारी देने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड अपडेट: SIT ने 1241 पन्ने...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को SIT ने कोर्ट में चार्जशीट पेश किया गया।...

CG – पेट दर्द, झाड़-फूंक और गैंगरेप: आदिवासी युवती...

CG जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा समाज की 28 वर्षीय युवती के साथ नशीली दवा पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म...

FIR against YouTubers: 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला...

CG – युवक की चाकू मारकर हत्या: मरते दम...

CG छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी ने एक युवक की बीच सड़क पर चाकू...

ट्रेंडिंग