भिलाई। राज्य सरकार ने आईएएस के बाद आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। दुर्ग एसपी और आईजी का तबादला हो गया है। जांजगीर-चांपा के एसपी अभिषेक पल्लव को दुर्ग पुलिस कप्तान बनाकर भेजा जा रहा है। वहीं दुर्ग सीएसपी जितेंद्र यादव का तबादला भानुप्रतापपुर किया गया है। दुर्ग आईजी ओपी पाल को रायपुर आईजी की कुर्सी दी गई है। 8 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। अभी बीएन मीणा को पोस्टिंग नहीं दी गई है। मीणा आज ही आईजी प्रमोट हुए हैं। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट आज देर शाम तक आ सकती है। इसी प्रकार कई पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, देखिए पूरी लिस्ट