कारोबारियों के ठिकानों में IT विभाग का छापा: 100 करोड़ रुपए की बेनाम सम्पति मिली… 56 करोड़ रुपये की नकदी, 32 किलो सोना जब्त… नोट गिनने में लग गए 13 घंटे

मुंबई: आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में छापेमारी करके एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों से हीरा-जवाहरात समेत करीब 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति बरामद की है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने विगत एक से आठ अगस्त के दौरान जालना के स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों को हीरा-जवाहरात और बेशकीमती सामानों के साथ करीब 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने विगत एक से आठ अगस्त के दौरान महाराष्ट्र के एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने करीब 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की है. इसमें 56 करोड़ रुपये की नकदी, 32 किलो सोना, हीरे-मोती के गहने और करोड़ों रुपये के संपत्ति के कागजात शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के जालना में स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने आठ दिनों तक लगातार छापेमारी की, जिसमें करीब दो सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस कारोबारी के ठिकानों से जब्त नकदी को गिनने में विभाग के कर्मचारियों को करीब 13 घंटे लगे हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस छापेमारी में राज्यभर के करीब 260 अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए थे. इसमें करीब 120 सरकारी वाहनों का इस्तेमाल किया गया. बताया यह भी जा रहा है कि महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग की ओर से इतने बड़े पैमाने पर की गई छापेमारी की कार्रवाई के लिए अधिकारियों की पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक उस कारोबारी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जिसके ठिकानों से करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बरामद की गई है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग