रोड में गड्‌ढों को लेकर विधायक वोरा सख्त: PWD और निगम के अफसरों को दी सख्त चेतावनी…बोले-24 घंटे के भीतर सभी सड़कों में गड्‌ढे भरें, पहले बात मान लेते तो शायद हादसा नहीं होता

दुर्ग। कल पोटिया चौक पर 13 साल की बच्ची मान्या देशलहरा की सड़क दुर्घटना में मौत से व्यथित वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने पीडब्लूडी और नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों को कड़े शब्दों में कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी है।

वोरा ने दोनों विभागों के अफसरों को 24 घंटे के भीतर शहर की सभी सड़कों के गड्‌ढे भरने और सभी प्रमुख मार्गों की स्ट्रीट लाइट चालू करने के सख्त निर्देश दिये हैं। वोरा ने कहा कि बारिश शुरू होने से एक माह पहले से वे सड़कों के गड्‌ढे भरने की हिदायत दे रहे हैं। इसके बावजूद पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसरों ने गड्‌ढे भरने में गंभीरता नहीं दिखाई। 

  • वोरा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से भी इस दिशा में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा है।
  • वोरा ने कहा कि अब किसी भी अधिकारियों की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • कलेक्टर ने वोरा को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दर्दनाक घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने दोनों विभागों के अफसरों को प्रमुख सड़कों के गड्‌ढे भरने कड़े निर्देश दिये हैं।
  • कलेक्टर ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

अगर फंड नहीं है तो विधायक निधि से देंगे राशि

  • वोरा ने कहा कि सड़कों पर गड्‌ढे भरने के लिए अगर पीडब्लूडी और नगर निगम के पास पैसे नहीं हैं या राशि मिलने में विलंब होने की संभावना है तो वे विधायक निधि से तत्काल राशि मंजूर करेंगे।
  • हर  हाल में सड़कों पर गड्‌ढे भरने का कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाना चाहिए।
  • इस मामले में किसी भी तरह की चूक या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

गड्‌ढे भरने 10 लाख का टेंडर हुआ … लेकिन …

  • वोरा ने कहा है कि पीडब्लूडी के अफसरों को बार-बार निर्देश देने के बावजूद न तो सड़कों को दुरुस्त किया है, न गड्‌ढे को भरने का काम किया गया।
  • नगर निगम में गड्‌ढे भरने के लिए 10 लाख रुपए का टेंडर किया गया, लेकिन एक माह बाद भी गड्‌ढे भरने का काम तत्परता से नहीं किया गया।
  • इसी तरह पीडब्लूडी अफसरों ने जीई रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाकर चालू करने का काम भी नहीं किया।
  • नगर निगम के गौरवपथ पर भी स्ट्रीट लाइट भी चालू नहीं है।
  • अंधेरे के कारण भी वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।

इन सड़कों पर गड्‌ढे भरने का काम ज्यादा जरूरी

  • जीई रोड 
  • जेल तिराहा से महाराजा चौक, पोटिया चौक होते हुए पुलगांव चौक
  • गौरवपथ 
  • गुरुद्वारा रोड
  • धमधा रोड           
  • स्टेशन रोड 

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला प्राचार्य पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक...

महिला प्राचार्य पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल...

बड़ी खबर: EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन...

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज बैलेट पेपर से चुनाव कराने और ईवीएम पर उठने वाले सभी सवालों को खारिज करते हुए बड़ा फैसला...

बर्गर खाने के चक्कर में चली गई जान: गर्लफ्रेंड...

बर्गर खाने के चक्कर में चली गई जान इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के कराची शहर में एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बेटे ने एक सत्र...

CG में भीषण सड़क हादसा: रोड के किनारे खड़ी...

CG में भीषण सड़क हादसा जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी है।...

ट्रेंडिंग