घुसखोर बाबू के खिलाफ एक्शन में दुर्ग कलेक्टर मीणा: रिटायर्ड HM से बाबू मांग रहा था रिश्वत…4 महीने से परेशान रिटायर्ड HM ने कलेक्टर से की कंप्लेन, तत्काल सस्पेंड

भिलाई। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा इन दिनों एक्शन के मूड में है। एक के बाद एक कार्रवाई कर रहे हैं। दुर्ग शिक्षा विभाग के बीईओ कार्यालय में पेंशन शाखा में पदस्थ लिपिक यतीन्द्र सोनी पेंशन मामले में रिटायर्ड प्रधान पाठक से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया. पिछले 4 महीने से परेशान प्रधान पाठक ने लिपिक के दुर्व्यवहार और रिश्वत मांगने को रिकॉर्डिग को कलेक्टर को सौंपी गई. जिसके बाद कलेक्टर ने पेंशन शाखा के लिपिक को निलंबित कर दिया है.

पेंशन प्रकरण को निपटाने के लिए लिपिक ने की थी रिश्वत की मांग: रिटायर्ड प्रधान पाठक दिनेश सोनी ने कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा से पेंशन शाखा में पदस्थ यतीन्द्र सोनी की शिकायत की थी, जिसमें 31 मार्च 2022 से वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए. लेकिन 4 माह बाद भी पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया. जिसके बाद रिटायर्ड प्रधान पाठक ने पेंशन प्रकरण निपटाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक यतीन्द्र सोनी से संपर्क किया. जहां लिपिक ने अनाधिकृत राशि की मांग की गई. लेकिन प्रधान पाठक द्वारा अनाधिकृत राशि नहीं देने पर लिपिक ने जानबूझकर प्रकरण को लंबित कर दिया.

रिश्वत और दुर्व्यवहार की रिकार्डिंग कलेक्टर को सौंपी थी पीड़ित प्रधान पाठक: प्रधान पाठक बार-बार पेंशन शाखा में जाकर प्रकरण को निपटाने के लिपिक यतीन्द्र सोनी से मुलाकात करता था. लेकिन अनाधिकृत राशि देने के बाद ही प्रकरण का निराकरण करने की बात करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा. जिससे परेशान होकर रिटायर्ड प्रधान पाठक ने रिश्वत मांगने और दुर्व्यवहार करने की रिकार्डिंग कलेक्टर को सौंपी. पिछले 4 महीने से प्रकरण को लंबित रखने के मामले में यतीन्द्र सोनी सहायक ग्रेड 2 का आचरण और व्यवहार छग सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियमों का उल्लंघन पाया गया. जिसके तहत लिपिक यतीन्द्र सोनी पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग