दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बिल्डर और भाजपा नेता चतुर्भुज राठी के यहां शनिवार को आईटी की रेड पड़ी है। आईटी की टीम ने पुलगांव रोड स्थित महेश कालोनी स्थित उसके ऑफिस में छापेमारी की है। बताया जा रहा है की सुबह से शुरू की गई इस कार्यवाही में भारी संख्या में आयकर विभाग के अफसर मौजूद है। कई घंटे से आयकर टीम के द्वारा जांच की जा रही है। अभी तक बहुत ज्यादा जानकारी आईटी विभाग के द्वारा नहीं दी गई है। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। जिस कार्यालय में आईटी के अधकारियों ने दबिश दी है, वहां भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, AIL-DRA और TAR CARPET Pvt Ltd ks के कार्यालय संचालित हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इन तीन अलग-अलग कंपनियों के जरिए राठी ने बड़ी मात्रा में इनकम टैक्स की चोरी की है। ये चोरी कितने की है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वर्तमान में आईटी के अधिकारी पूरे कार्यालय को सील करके कार्रवाई कर रहे हैं। शाम तक कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
दुर्ग में चतुर्भुज राठी के साथ साथ भिलाई के छावनी क्षेत्र में भी किसी बड़े व्यापारी के यहां आईटी की रेड पड़ी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये रेड किसके यहां पड़ी है।