अपनी टीम के साथ झारखंड बॉर्डर पर गन लेकर गश्त पर निकले जशपुर पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह… पिछले दिनों JJMP का नक्सली हुआ था गिरफ्तार, सर्चिंग के दौरान अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी

जशपुर। जशपुर मेंकुछ दिनों पहले जे.जे.एम.पी. नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित उसके अन्य साथियों को थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके पश्चात् नक्सली पुनः जिले में पैर न पसार सकें, इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) के नेतृत्व में बुधवार को जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील एवं दुर्गम ग्राम मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना इत्यादि ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया तथा एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर चंद्रशेखर परमा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधि./कर्म., सी.आर.पी.एफ. 218 वाहिनी चैनपुर, एसडीओपी चैनपुर अमिता लकड़ा, जारी थाना के अधि./कर्म. भी सम्मिलित रहे। इस दौरान पुलिस बल द्वारा संवेदनषील/अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही दोनों राज्यों के स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे से आदान-प्रदान कर अधिक से अधिक वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही की अपेक्षा एवं आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई। अधिकारियों द्वारा एसएसटी बेरियर डंड़गांव का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं कार्यवाही संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) ने बताया कि- ”हांलाकि हमारे जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है, किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं। अतः हमारे जिले में पुनः नक्सली और पैर न जमा सके। जशपुर पुलिस काफी सतर्क है, इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डामिनेशन की कार्यवाही झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जावेगी।“ उक्त सर्चिंग अभियान पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व में निकाला गया जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी चैनपुर अमिता लकड़ा, छ.ग. सशस्त्र बल मनोरा के पी.सी. प्रदीप कश्यप, जारी थाना से उप निरीक्षक आदित्य कुमार, उप निरीक्षक राजेन्द्र मण्डल, सी.आर.पी.एफ. 218 वाहिनी चैनपुर निरीक्षक सर्वेष्वर सिंह सहित अन्य अधि./कर्मचारी सम्मिलित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग