गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंकनाद जारी: 14 गौवंशो का रेस्क्यू… एक आरोपी भी धरा गया, बोलेरो में भर-भर कर ले जा रहा था आरोपी

जशपुर। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी है। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गौ तस्कर को पकड़ा है और 14 गौ वंश को छुड़ाए।थाना लोदाम क्षेत्र से 08 और चौकी मनोरा क्षेत्र से 06 गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया है। एक मामले में लोदाम व मनोरा पुलिस के संयुक्त टीम के द्वारा गौ वंशों से भरी बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपी तस्करों के विरुद्ध थाना लोदाम व चौकी मनोरा में क्रमशः छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ), एवं पशु परिवहन अधिनियम 1962 की धारा 47(A)(C) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी तस्कर का नाम: खालिद खान पिता जमाल खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम जिला जशपुर (छ ग) है।

गौ तस्करी के विरुद्ध जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में सतत् रूप से निरंतर जारी है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 21.06.25 को चौकी मनोरा व थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत कुल 14 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराने में सफलता मिली है। एक आरोपी पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत मामले में संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.06.25 को थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक श्री हर्षवर्धन चौरासे को मुखबीर से पुख्ता सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति एक सिल्वर कलर की बोलेरा वाहन क्रमांक JH02 -9977 में गौ वंशों को जबरन ठूंस ठूंस कर भरे है, व कुसुमी, आस्ता मनोरा होकर, गोविंदपुर (झारखंड) की ओर जा रहे हैं।

जिस पर मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को अवगत कराते हुए, उनके दिशा निर्देश पर , थाना लोदाम व चौकी मनोरा की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान, ग्राम कांटाबेल में नाकाबंदी करते हुए, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान आस्ता, मनोरा के ओर से संदिग्ध बोलेरो वाहन आता दिखाई देने पर पर, पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस को देखकर संदेही वाहन , न रुककर, तेज गति से भागने लगा, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदेही वाहन का पीछा किया जा रहा था, पुलिस को पीछा करते देख, संदेही आरोपियों के द्वारा कुछ दूरी पर, एक मोड़ के पास, अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन को रोड से नीचे उतार दिया गया व वाहन से उतर कर भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी खालिद खान को हिरासत में ले लिया है , तथा बोलेरो वाहन से 06 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी खालिद खान की निशान दही पर, मामले में संलिप्त दो फरार आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक JH 02 -9977 को भी जप्त कर लिया गया है।

आरोपी खालिद खान पिता जमाल खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम जिला जशपुर (छ ग) के विरुद्ध छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ), एवं पशु परिवहन अधिनियम 1962 की धारा 47(A)(C) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे,चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक श्री दिनेश कुमार पुरैना, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की, वितीन भगत, प्रीतम टोप्पो आरक्षक, जग जीवन राम व भीख राम , थाना लोदाम से आरक्षक सुभाष पैंकरा,की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत भी पुलिस को 08 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता मिली है। जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.06.25 को थाना लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कुछ व्यक्ति कोनबीरा ,साईं टांगर टोली के जंगल के रास्ते से होते हुए गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते, पीटते हुए हांक कर झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा , तो पाया कि कुछ व्यक्ति साईं टांगर टोली, शंख नदी के किनारे 08 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते हुए हांक कर, जल्दी जल्दी ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई,आरोपी तस्कर पुलिस को देख, फरार हो गए, पुलिस के द्वारा फरार तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से सभी 08 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया है, पुलिस के द्वारा गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।

मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की बरामदगी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्ष वर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक विनोद भगत, आरक्षक धन साय राम व मॉरिश केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया जशपुर पुलिस लगातार गौ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है, लोदाम व मनोरा क्षेत्र में 14 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है, तस्करों ने अपनी तस्करी के पैटर्न में बदलाव किया है, परंतु पुलिस ने भी अपनी मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया है, जिसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं,ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...

छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं, राज्य में...

रायपुर। राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय...

गवर्नर बदले गए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन राज्यों...

डेस्क। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति कर...

CG News : ट्रक से टकराई बस, दो लोगों...

जगदलपुर। बस्तर जिले में सोमवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना...