नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: डेढ़ महीने में 5 लाख से ज्यादा के ड्रग्स जब्त… पुलिस कप्तान IPS शशिमोहन सिंह ने दिए सख्त निर्देश

जशपुर। CM विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर के SP शशि मोहन सिंह (IPS) ने नशे के विरूद्ध अभियान छेड़ा है। पिछले डेढ़ महीने में ही जिला पुलिस जशपुर द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्रवाई करते हुये कुल 75 प्रकरण में 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे नशे का विभिन्न पदार्थ कीमती रू. 5,06,210 (पाॅंच लाख छः हजार दो सौ दस) कीमती का जब्त किया गया है। आरोपियों से जो मादक पदार्थ जब्त किए गए उसमें- गांजा, नशीली कफ सिरप, नशीली टेबलेट, शराब एवं ताड़ी इत्यादि शामिल है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, इनके पदस्थापना अवधि लगभग डेढ़ माह (दिनांक 08.02.2024 से 22.03.2024) में ही नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश देकर लगातार जिले के थाना/चौकी में कार्यवाही कराई जा रही है। जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में कुल 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ जैसे गांजा, नशीली दवा और अवैध शराब इत्यादि पदार्थ कीमती रू. 5,06,210 (पाॅंच लाख छः हजार दो सौ दस) जप्त किया गया है।

जिला पुलिस जशपुर द्वारा तस्कारों से मादक पदार्थ गांजा कुल 43 किलो 600 किलोग्राम कीमती रू. 4,40,000 /-(चार लाख चालीस हजार रू.), नशीली कफ सिरप 201 नग 100 एमएल सीसी कीमती रू. 34,170 /-(चौतीस हजार एक सौ सत्तर) नशीली टेबलेट 672 नग कीमती रू. 13500 /-(तेरह हजार पाॅंच सौ रू.) कुल रू. 4,87,670 (चार लाख सत्तासी हजार छः सौ सत्तर) का जप्त कर कुल 05 प्रकरण में कार्यवाही करते हुये कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह अवैध शराब के कुल 70 प्रकरण में कुल 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसे 152.985 लीटर शराब कुल कीमती रू. 18,540 /-(अट्ठारह हजार पाॅंच सौ चालीस) एवं बिक्री रकम रू. 1710 नगद जप्त किया गया है। जिले के थाना/चौकी द्वारा नशे के विरूद्ध सक्रिय होकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा कहा गया है कि, विगत डेढ़ माह में जिला जशपुर के थाना/चैकी क्षेत्रातंर्गत नशे के कारण वाहन एक्सीडेंट से 31 प्रकरण में 25 व्यक्ति की मृत्यू हो गई है एवं 09 व्यक्ति घायल हुये है। इसी प्रकार नशे के कारण हत्या के 6 प्रकरण में 6 व्यक्ति की मृत्यू एवं 6 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आगामी समय में नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस द्वारा यह अभियान और तेजी से चलाया जायेगा। क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देवें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में जुआरियों के फड़ पर रेड: पुलिस ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजातालाब क्षेत्र में जुआ खेलते 10 आरोपी को...

शराब घोटाला मामला: अनिल टुटेजा को कोर्ट में किया...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले के आरोपी पूर्व IAS अनिल टुटेजा को आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने टुटेजा की न्यायिक...

राष्ट्रपति की मौत: प्रेजिडेंट इब्राहिम रईसी की हेलीकाप्टर क्रैश...

तेहरान। ईरान के राष्टपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर है. ईरानी बचाव दल रेड क्रिसेंट घंटों की मेहनत के बाद...

बारिश पूर्व नाला साफ-सफाई कार्य का मेयर बाकलीवाल ने...

दुर्ग। दुर्ग निगम का अमला आने वाले बारिश के मौसम में जल भराव की स्थिति से बचने के लिए लगातार प्रयासरत है। नगर पालिक...

ट्रेंडिंग