भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई में 8 नवंबर 2023 को जया मिश्रा को डॉक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. जया मिश्रा मीनाक्षी पाठक एवं स्वर्गीय राजेन्द्र नारायण पाठक की पुत्री है एवं शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस भिलाई के चेयरमैन आई. पी. मिश्रा की पुत्रवधु हैं। यह उपाधि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस ब्रांच की प्रोफेसर डॉ. जसपाल बग्गा एवं कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ चौबे के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है। डॉ. जया मिश्रा ने अपने Ph.D शोध अध्ययन “DESIGN AND ANALYSIS OF EFFICIENT ROUTING PROTOCOL FOR WIRELESS SENSOR NETWORKS ASSISTED INTERNET OF THINGS ( IoT) INFRASTRUCTURE” विषय में पूर्ण किया है।
डॉ. जया मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि के लिए श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस भिलाई के चेयरमैन आई पी मिश्रा वॉइस चेयरमैन रुद्रांश मिश्रा, संस्था के डायरेक्टर पी. बी. देशमुख ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। Ph. D. अवार्ड के पश्चात् जया मिश्रा ने श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस के समस्त शुभचिंतकों, मित्रगणों के साथ ही विश्वविद्यालय (CSVTU ) के कुलपति, कुलसचिव एवं समस्त स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये हैं। उन्होंने अपने जीवन के इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए अपने मार्गदर्शकों सहित माता-पिता, परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।