जेसी उत्सव: जेसीआई दुर्ग-भिलाई ने में आयोजित की भव्य “माइंडफेस्ट 2.0” क्विज प्रतियोगिता, ये बने विजेता

दुर्ग-भिलाई। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष, जेसी योगेश पदमा राठी ने बताया कि सीए असोसिएशन के साथ मिलकर जेसी सप्ताह के अंतर्गत 10 सितंबर 2024, मंगलवार को स्कूली बच्चों के लिए “माइंडफेस्ट 2.0” क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेसी वीक डायरेक्टर, जेसी आदित्य राठी ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से संचालित किया, जिसकी योजना वाइस प्रेसिडेंट जेसी गौतम देशलहरा और मेंटोर जेसी नितिन अग्रवाल ने तैयार की। तकनीकी सहयोग में जेसी हिमांशु देवांगन ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं, जबकि स्कोरिंग का कार्य जेसी संतोष कुमार और जेसी अंकित मित्तल ने संभाला।

कार्यक्रम प्रभारी, जेसी आशीष तेलंग एवम् सीए जेसी विवेक संघवी ने जानकारी दी कि दुर्ग, भिलाई, रायपुर, और राजनांदगांव से कुल 12 स्कूलों की 22 टीमों ने भाग लिया। एलिमिनेशन राउंड के बाद 16 टीमों का चयन किया गया और विभिन्न राउंड्स के बाद 4 फाइनलिस्ट टीमों का चयन हुआ। क्विज मास्टर के रूप में संस्था के पूर्व अध्यक्ष, जेसी नितिन अग्रवाल, नेशनल ट्रेनर, जेसी प्रणय माहेश्वरी, लेडी जेसी अंजली लाखोटिया, जेसी आरुषि जायसवाल, जेसी विवेक संघवी, और जेसी आशीष तेलंग ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं। उन्होंने बताया कि आज के बच्चे बेहद स्मार्ट और अपडेटेड हैं और स्वस्थ प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत दिखाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

संस्था के सचिव, जेसी जीएसएम वाम्सी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में डीपीएस भिलाई की दो टीमें विजेता रहीं, जबकि श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको और श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 की टीमों ने फाइनल तक जगह बनाई। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और विजेता स्कूलों को शील्ड व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पुरस्कार स्वरूप दिए गए। संस्था के अन्य सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों जेसी सुरेंद्र खेतान जेसी मोनिश अग्रवाल, जेसी प्रशान्त गोलछा, और *जेसी रजनीश जयसवाल के साथ-साथ स्कूलों के शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सीखने और उनके मानसिक विकास के लिए बेहद लाभदायक होते हैं, और ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।