Bhilai Times

चुनाव से एक दिन पहले JCCJ को लगा बड़ा झटका: जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का दामन, पार्टी से दिया इस्तीफा

चुनाव से एक दिन पहले JCCJ को लगा बड़ा झटका: जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का दामन, पार्टी से दिया इस्तीफा

चुनाव से एक दिन पहले JCCJ को लगा बड़ा झटका

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। 70 सीटों पर चुनाव होगी। वहीं चुनाव से ठीक एक दिन पहले जेसीसीजे पार्टी को उनके ही प्रत्याशी ने बड़ा झटका दिया है। जेसीसीजे के सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी राज कुमार पटेल ने जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

आपको बता दें कि, जेसीसीजे ने सक्ती विधानसभा से राज कुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन चुनाव होने के जब एक दिन से भी कम समय बचा था तो उन्होंने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम दिया। सूत्रों ने बताया कि, राज कुमार पटेल ने चुनाव लड़ने के लिए जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से सहयोग मांगा था पर उन्हें सहयोग नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने जेसीसीजे अलविदा कहने का मन बना पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राज कुमार पटेल के इस्तीफे पर जेसीसीजे की तरफ फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।


Related Articles