पत्रकार मुकेश हत्याकांड : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार

रायपुर. बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी की टीम ने रविवार की देर रात मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. अब आरोपी को हैदराबाद से बीजापुर लाकर आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने की इसकी पुष्टि की है.

blob:https://lalluram.com/67f11b48-021b-4293-9b66-2fd49a7bd730

Exit mobile version