दुर्ग में कलयुगी बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट: इस बात को लेकर था नाराज, डंडे और फावड़े से सिर पर किया ताबड़तोड़ हमला; देखिये VIDEO

भिलाई। दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला जामुल के ग्राम शूडुम के चांदनी चौक का है। जहां बेटे ने अपने ही पिता को डंडे और फावड़े से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर मार दिया। पिता कबीर साहू की मौके पर मौत हो गई। आरोपी बेटा दिनेश को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। पूरा मामला आज सुबह तकरीबन चार व पांच बजे के आसपास का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के हॉस्पिटल भेजा दिया गया है। पुलिस आरोपी की मां और आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। आरोपी की पत्नी ने आंखों देखी बताई है।

देखिये वीडियो :-

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी बेटा ने हत्या की वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्युकी उसके पिता ने उसकी बीमार मां को छोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली। जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि, उन्हें मंगलवार सुबह 5 बजे सूचना मिली की ग्राम सुरडूंग में एक व्यक्ति का मर्डर हो गया है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां जाकर उन्होंने देखा कि वहां रहने वाले दिनेश साहू उम्र 32 साल ने अपने पिता कबीर साहू उम्र 55 साल की फावड़ा और डंडे से वार करके हत्या कर दी है।

आरोपी दिनेश ने बताया कि, उसकी मां सरस्वती साहू लकवागस्त है लम्बे समय से बीमार है। जब वो उसकी बहन छोटे थे तभी अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए उसके पिता कबीर साहू ने उसकी मां को छोड़कर दूसरी महिला जिसका नाम चंद्रिका साहू से शादी कर लिया था। इसके बाद वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ शिवपुरी में रहने लगा। सोमवार रात सरस्वती साहू की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इस पर दिनेश ने पिता को फोन करके बुलाया था। दोनों मिलकर उसे जामुल अस्पताल ले गए। वहां उपचार कराने के बाद वापस घर सुरडूंग आए। रात अधिक होने से कबीर पहली पत्नी के घर में ही सो गया था।