छत्तीसगढ़ में फिर से किडनेपिंग और रेप: आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बनाया अपने हवस का शिकार; दुर्ग जिले से युवक गिरफ्तार

परिजनों ने दर्ज कराइ थी शिकायत…पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू

धमतरी, दुर्ग । छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार किडनेपिंग और रेप का मामला प्रकाश में आया है। धमतरी जिले में युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात आरोपी ने 1 दिसंबर को किडनैप कर लिया था।

नाबालिग के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। अर्जुनी पुलिस केस दर्ज कर नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम असोगा में नाबालिग लड़की की होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल असोगा पहुंची, जहां खिलेन्द्र देवांगन के घर से नाबालिग लड़की को पुलिस ने रेस्क्यू किया।

आरोपी खिलेन्द्र देवांगन से पूछताछ में शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारारिक संबध बनाने की बात सामने आई। पूछताछ में नाबालिग ने बताया की आरोपी खिलेन्द्र देवांगन ने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती उसके साथ रेप किया है।

Exit mobile version