भिलाई। किशोरी महिला सेवा समिति रिसाली के द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे महिला समिति की ओर से फलदार वृक्षों का वृक्षरोपण कीया गया। आम, बादाम, जामुन नारियल, बेल के पौधे लगाए गए। समिति के अध्यक्ष वेंदा ने बताए की इन सब पौधों लगाने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है की वहां पे शिवजी एवं हनुमान जी का मंदिर है। भविष्य में जब ये पौधें फलदार वृक्ष बने। जिससे भविष्य में जब ये पौधे फलदार वृक्ष बनजायेंगे तब नारियल, बेल पत्र सभी फल ईश्वर को अर्पित करने के काम आएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से जी चंद्रकला, देवी रेड्डी, अनुराधा, प्रीती चौबे, पूनम उपाध्याय, रिंकी स्वामी, मोनिशा मौजूद थे।


