दुर्ग में पतंग का मांझा बना जानलेवा: बाइक चला युवक का कटा गाला… इलाज के दौरान मौत, पीछे बैठे बच्चे को भी आई चोट

भिलाई। भिलाई में पतंग के मांझे की वजह एक हादसा हुआ है। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। दरहसल भिलाई-3 के जी केबिन निवासी अज्जू जिसकी उम्र 18 साल है और उसके पिता का नाम विरेंद्र है। बताया जा रहा है कि, अज्जू का मांझे से गला कट गया। आसपास के लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में सरकारी अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। वहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफेर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना जी केबिन चरोदा और थाना क्षेत्र भिलाई-3 की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 10.30 बजे के करीब देव बलौदा जाने वाली सड़क के पास कुछ लड़के पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान अज्जू अपनी बाइक में पीछे सिहान को बैठाकर कहीं जा रहा था। अचानक पतंग का मांझा उसके गले से फंस गया। अज्जू की बाइक आगे जाने से मांझा उसके गले में कस गया और गले को काट दिया। अज्जू लहू लुहान होकर बाइक सहित वहीं गिर गया। इससे सिहान के सिर में गहरी चोट आई। आसपास के लोगों ने तुरंत 112 को फोन करके बुलाया।

दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्ग में डॉक्टरों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन गला अधिक कट जाने और खून बह जाने से उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पांच साल के सिहान की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कवर्धा – लोहारीडीह हत्याकांड मामले में नया मोड़: जेल...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में बीते रविवार को हुए हत्याकांड व आगजनी के बाद अब...

रिसाली को स्वच्छ बनाने MLA चंद्राकर की अगुवाई में...

रिसाली। दुर्ग जिले के रिसाली निगम क्षेत्र में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की अगुवाई में महापौर शशि सिन्हा समेत कई लोगों ने श्रमदान...

CG – ACB की कार्रवाई: 1 लाख रिश्वत लेते...

CG कवर्धा: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत लेते बोड़ला जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा। इस...

CG उपचुनाव: कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया...

रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनते ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से रायपुर दक्षिण की सीट खाली हुई...

ट्रेंडिंग