डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी की कमान संभालने की अटकलों के बीच राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.दिल्ली में जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुना गया. जेडीयू का नया प्रमुख नामित किए जाने से कुछ मिनट पहले ललन सिंह ने पद छोड़ दिया और नीतीश कुमार को अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया.

नीतीश कुमार ने राजद को बड़ा सियासी संदेश दिया हैं. नीतीश कुमार ने जता दिया कि वे कभी भी कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. ललन सिंह के इस्तीफे से राजद की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम बनाने को लेकर दबाव कम हो सकता है.
