स्वः दाउ कूर्मि प्यारेलाल बेलचंदन शास. उ.मा. विद्यालय में प्यारेलाल जयंती का आयोजन… जिला शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा रहे चीफ गेस्ट

दुर्ग। स्वः दाउ कूर्मि प्यारेलाल बेलचंदन शास. उ.मा.वि. तिरगा में जिला शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं श्रवण सिन्हा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक , गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन, हेमकुमारी देशमुख (जनपद सदस्य) घसिया राम देशमुख , प्रीतपाल बेलचंदन के विशेष आतिथ्य में प्यारेलाल जयंती का आयोजन 29.07.2024 को शाला प्रांगण में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा परिसर में स्थापित दाऊ जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शाला परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

दाऊ के सेवादल गठन और समाज सेवा के किये कार्यो व विधायक रहते हुए किसान हितैषी कार्यो पर प्रीतपाल बेलचदंन एवं हेम कुमारी देशमुख ने प्रकाश डाला। घसियाराम देशमुख ने कहा कि दाऊ के कार्यों को सदैव स्मरणीय बनाने विद्यालय के नामकरण कराया गया। दाऊ जी आजीवन अपने जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण का कार्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को आमंत्रित कर करते रहे। पर्यावरण व कृषि के लिए वृक्षारोपण का महत्व अपने कार्यो से लोगों को समझाते रहे।

मुख्य अतिथि मिश्रा ने दाऊ के साथ पिता तुल्य संबंध और उनके द्वारा आज से 50 वर्ष पूर्व किये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हे जन नायक बताया। संस्था के प्राचार्य पी. रामटेके ने उनके जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला। दाऊजी के सुपुत्र गोपेन्द्र किशोर बेलंचदन द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक नेतराम देशमुख, इन्दरलाल साहू,भेखराम बेलंचदन का स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश यादव ने किया। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक स्टाफ से विनीता ओसवाल, जे.एल. ठाकुर, गगनदीप कौर व्याख्याता, पूर्व मा. से चंपा नानक, रीतु मिश्रा, प्राथमिक प्रधान पाठक पार्वती साहू, मनोज मल्हार प्रधान पाठक पू.मा. झोला, रघुनाथ सिंह देशमुख, प्रधान पाठक प्राथ. शा. झोला, संकुल समन्वयक राजेश्वर देशमुख, संजय चंद्राकर, ध्रुव , हरीश देवांगन, पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।