– वोरा ने शिवनाथ पुल से इंटेकवेल तक पाथ वे का प्रस्ताव तैयार करने दिये निर्देश
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज लक्ष्मण झूला निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग के अफसरों के साथ शिवनाथ तट पर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के ईई सुरेश पांडे ने वोरा को बताया कि इस्टीमेट, डिजाइन आदि तैयार करने का काम किया जा रहा है। विभाग से लक्ष्मण झूले की डिजाइन आदि की स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।
अगले एक साल के भीतर लक्ष्मण झूला का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर वोरा ने नदी के महमरा छोर गार्डन विकसित करने के निर्देश दिये। वोरा ने नदी के इंटेकवेल छोर से शिवनाथ पुल तक पाथ वे का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये हैं।
आपको बता दें कि विधायक अरुण वोरा की पहल पर दुर्ग शहर को लक्ष्मण झूला की बड़ी सौगात मिली है। शिवनाथ नदी तट पर 30 करोड़ की लागत से लक्ष्मण झूला बनाने की योजना को राज्य शासन ने मंजूरी दे दी है। लक्ष्मण झूला का निर्माण पूरा होने पर शिवनाथ नदी का तट रमणीय पिकनिक स्थल बन जाएगा। वोरा ने कहा कि राजनांदगांव रोड पर बने शिवनाथ पुल से महमरा तट तक पूरा इलाका पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित करने की प्लानिंग की जा रही है। फिलहाल करीब 3 किलोमीटर लंबा पाथ वे तैयार करने प्रस्ताव बनाया जा रहा है। पाथवे का निर्माण होने के बाद यहां गार्डन विकसित किया जाएगा।
करीब ढाई सौ मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा होगा लक्ष्मण झूला
जल संसाधन विभाग के ईई सुरेश पांडेय ने बताया कि विधायक वोरा के आग्रह पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभागीय बजट 22-23 में शहर के लिए यह योजना शामिल की गई है। लक्ष्मण झूला करीब ढाई सौ मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा होगा। डेकोरेटिव डेक के साथ रंगीन लाइटिंग व्यवस्था के साथ लक्ष्मण झूले को बेहद आकर्षक बनाया जाएगा। इंटेकवेल के आसपास ही पार्किंग जोन भी बनाया जाएगा। महमरा छोर पर गार्डन और कैफेटेरिया के साथ फाउंटेन भी विकसित किया जाएगा।