कल्याण लॉ कॉलेज में विधि साक्षरता शिविर का आयोजन, वक्ताओं ने दी कानूनी जानकारी

भिलाई। कल्याण लॉ कॉलेज सेक्टर 7 में शनिवार को “विधि साक्षरता शिविर ” का आयोजन किया गया। कल्याण लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुशील यादव की अध्यक्षता में “विधिक साक्षरता शिविर ”का आयोजन हुआ। उप प्रधानाचार्य डॉ जयंत धुरंधर, गौरव सोनी और सभी फैकल्टी मेंबर और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर सत्र न्यायाधीश यशवंत सारथी,अपर सत्र न्यायाधीश पी एस मरकाम, राहुल सोनी सिविल जज, पंकज शर्मा सिविल जज और प्रमोद शर्मा एडवोकेट शामिल हुए।