Bhilai Times

शिक्षा का मंदिर बना अय्याशी का गढ़: स्कूल में मिली दारू और कंडोम के पैकेट… क्लास रूम से अटैच मिले कमरे… बाल आयोग ने किया निरीक्षण

शिक्षा का मंदिर बना अय्याशी का गढ़: स्कूल में मिली दारू और कंडोम के पैकेट… क्लास रूम से अटैच मिले कमरे… बाल आयोग ने किया निरीक्षण

Liquor and condom packets found in school, rooms attached to class room

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सेंट मैरी स्कूल में शनिवार को बाल संरक्षण आयोग की टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें स्कूल परिसर में शराब की बोलते और कंडोम का पैकेट बरामद किया गया है। स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षा, महिला एवंब बाल विकास विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद बाल आयोग की सदस्य ने कलेक्टर को भी मौके पर आने के लिए सूचना दी।

स्कूल परिसर में बने प्रिंसिपल के आवास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। वहीं स्कूल में क्लास रूम से अटैच कमरे में मिले जहां आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। यह स्कूल मुरैना के ग्वालियर रोड पर 25 वर्षों से संचालित हो रहा है। आबकारी विभाग बड़ी मात्रा में शराब रखने को लेकर प्रकरण दर्ज कर रहा है। वहीं मुरैना कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक को स्कूल को सीज करने की निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा भोपाल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आलोक राजावत, सदस्य जितेन्द्र डंडोतिया, बाल संरक्षण अधिकारी बृजराज शर्मा, रविकांत दुबे, शिवराज शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह अंब, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पाठक सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।


Related Articles