छत्तीसगढ़ में संपत्ति विवाद के चलते स्कूल संचालक ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में बड़े बेटे, बहु और रिश्तेदार को ठहराया जिम्मेदार, जांच में जुटी पुलिस

School director commits suicide due to property dispute in Chhattisgarh

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी यानी बिलासपुर में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की स्कूल संचालक ने जमीन और सम्पति विवाद के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम छेदीलाल कश्यप (68) है। जो शिखा पब्लिक स्कूल और शिखा वाटिका शादी भवन के संचालक थे। छेदीलाल की लाश निर्माणाधीन ऑफिस के अंदर फंदे पर लटकती मिली है। उनसे एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जमीन और संपत्ति विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात कही गई है। बुजुर्ग ने अपनी मौत के लिए बड़े बेटे-बहू और उसके रिश्तेदार को जिम्मेदार बताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दयालबंद मधुबन रोड निवासी छेदीलाल कश्यप (68) शिखा पब्लिक स्कूल और शिखा वाटिका शादी भवन के संचालक थे। उनका एक हॉस्टल भी है। शादी घर के करीब एक नया ऑफिस बन रहा है। शुक्रवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली कि छेदीलाल की लाश निर्माणाधीन ऑफिस के अंदर फंदे पर लटकती मिली है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान पूछताछ करने पर पता चला कि वह दोपहर में ऑफिस देखने के लिए निकले थे। उसकी 5 साल की पोती दोपहर करीब दो बजे उन्हें बुलाने के लिए गई, तब ऑफिस के अंदर उसके दादा का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसे देखकर वो चिल्लाती हुई बाहर आई और परिजनों को इसके बारे में बताया।

जांच के दौरान पुलिस ने पुराने ऑफिस की तलाशी ली, तब दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला। जिसमें छेदीलाल ने अपने बड़े बेटे और बहू के साथ ही उसके रिश्तेदार जोकि आदतन बदमाश है इनका नाम लिखा है। सुसाइड नोट के अनुसार ससुरालवालों के साथ मिलकर बेटा-बहू उसकी संपत्ति पर कब्जा करना चाह रहे थे। और हिस्सा देने के लिए दबाव डाल रहे थे। जमीन व संपत्ति को लेकर उनके साथ पहले से विवाद चल रहा था। टीआई प्रदीप आर्य के अनुसार हैंड राइटिंग मिलाने करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छेदीलाल कश्यप के तीन बेटे विक्रम, विकास और विनय हैं। बड़े बेटे विक्रम ने दयालबंद में ही लव मैरिज की है। इसके बाद से ही उसके साथ विवाद शुरू हो गया था। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। वहीं, दो बेटे व बहू उनके साथ रहते हैं, जो अपनी फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं। पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सके।

टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इस दौरान उनके सभी बेटों से पूछताछ करके उनका बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में श्री गणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण...

भिलाई। आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा विगत 8 वर्षाे से गणेश विसर्जन को अनूठा एंव श्रद्धामय बनाने के उद्देश्य से राजनांदगांव और रायपुर की...

कवर्धा में बड़ा बवाल: युवक की हत्या कर फांसी...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक युवक को मारकर फांसी के फंदे...

शिवनाथ नदी में विसर्जन के लिए निगम की तैयारी...

दुर्ग। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर दुर्ग निगम की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त लोकेश...

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसमें 3 महिलाएं और...

ट्रेंडिंग