आज पूरे छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे शराब दुकानें… जारी हुआ आदेश… जानिए क्यों रहेगी दुकानें बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज शुष्क दिवस घोषित किए गए है। आज यानी 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस रहता है। जारी आदेश में कहा गया है कि शुष्क दिवस के अवसर पर पुरे प्रदेश में कम्पोजिट तथा विदेशी मदिरा दुकानों, होटल बार, भांग दुकान तथा भण्डारण भाण्डागार को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने के आदेश जारी किया गया है। उक्त दिवसों में मदिरा, मादक पदार्थ विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।