BSP पहुंचे CBI के स्पेशल डायरेक्टर और सेंट्रल विजिलेंस के चीफ टेक्नीकल…उनके दौरे के हिस्से में क्या-कुछ, ब्लास्ट फर्नेस का भी किया विजिट

सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर, सीवीसी के सीटीई तथा सेल के सीवीओ का भिलाई दौरा

भिलाई। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर, प्रवीण सिन्हा, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के चीफ टेक्नीकल एक्जिामिनर शैलेन्द्र सिंह तथा सेल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर विनीत पांडे ने 28 जनवरी को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। सर्वप्रथम भिलाई निवास में आगन्तुक अतिथियों ने पौधारोपण किया तत्पश्चात भिलाई निवास के एमपी हॉल में कार्यपालकों हेतु आयोजित प्रिवेंटिव विजिलेंस के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सेल के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सेल काॅर्पोरेट ऑफिस के ईडी (विजिलेंस) संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डॉ. ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. एम रविन्द्रनाथ सहित बीएसपी के सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक एवं कार्यकारी अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी सत्यब्रत कर तथा महाप्रबंधक संदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।

प्रिवेंटिव विजिलेंस के इस महती कार्यक्रम के प्रारंभ में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने स्वागत उद्बोधन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सेल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर विनीत पांडे ने “सेल में प्रिवेंटिव विजिलेंस को बढ़ावा देने हेतु किए गए विभिन्न पहल” की सारगर्भित जानकारी प्रदान की।

गेस्ट स्पीकर के रूप में पधारे सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के चीफ टेक्नीकल एक्जिामिनर शैलेन्द्र सिंह ने “प्रिवेंटिव विजिलेंस इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट” पर विस्तार से अपनी बाते रखीं। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर, प्रवीण सिन्हा ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में प्रिवेंटिव विजिलेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने प्रिवेंटिव विजिलेंस की जरूरत को प्रतिपादित किया।

समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेल कॉर्पोरेट ऑफिस के ईडी (विजिलेंस) श्री संजय शर्मा ने किया। बीएसपी के सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक एवं कार्यकारी अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी सत्यब्रत कर के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बीएसपी के सतर्कता विभाग के सहायक महाप्रबंधक हिमांशु दवे ने किया। इस अवसर पर बीएसपी विजिलेंस के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। इस समारोह के पश्चात आगन्तुक अतिथियों ने संयंत्र का भ्रमण किया। सर्वप्रथम संयंत्र के सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर में उन्हें संयंत्र भ्रमण के दौरान ली जाने वाली सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान उनका स्वागत कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने किया। संयंत्र भ्रमण के दौरान जहां वे संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-08 में हॉट मेटल बनने की प्रक्रिया से रूबरू हुए वहीं यूनिवर्सल रेल मिल में उन्होंने विश्व की लंबी रेल के निर्माण की रोलिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कौन हैं Shinnova? जो खुद को बताती हैं एक्टर...

डेस्क। भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्टर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 2...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। जिसका कारण रेलवे ने सिकंदराबाद रेल मण्डल में तीसरी रेलवे...

भिलाई नगर स्टेशन में खड़ी ट्रैन में लगी आग:...

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कोयले से भरी खड़ी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई। सूचना...

भिलाई में हादसों की हद! फिर एक सड़क हादसे...

भिलाई। दुर्ग जिले में हादसों का दौर जारी है। लगातार दुर्ग-भिलाई में हर दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे है, उसमें रोजाना लोगों की जान...

ट्रेंडिंग