भिलाई। भिलाई के सेक्टर 6 स्थित प्रसिद्ध उत्कल सांस्कृतिक परिषद सेक्टर 6 स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान को महास्नान कराया गया। इस बार 4 जून को स्नान पूर्णिमा पड़ने के कारण भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। साथ ही 108 बर्तन में रखे सुगंधित जल व पंचामृत से स्नान कराया गया।
रविवार को सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में भगवान को महास्नान कराया गया। इस अतुल्य क्षण के दर्शन पाने के लिए भिलाई के अलावा दुर्ग, पाटन सहित कई जगहों से श्रद्धालु पहुंचें। मान्यता है कि इस दिन प्रभु जगन्नाथ स्नान के बाद बीमार पड़ जाएंगे, जिसके बाद उन्हें 15 दिनों के लिए शयनकक्ष में रखा जाएगा। इस दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे और भक्त दर्शन व पूजन नहीं कर सकेंगे। भगवान के स्वस्थ होने के लिए विशेष जड़ी-बूटी चढ़ाए जाते हैं।
दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल भी इस भव्य भगवान जगन्नाथ जी के महा स्नान पर्व में अपने परिवार सहित शामिल हुए। और देश सहित प्रदेश के लिए मांगा आशीर्वाद। साथ ही सबके लिए मंगल कामना की ।