CG में लव, लिव इन रिलेशनशिप और धोखे का मामला: बॉयफ्रेंड पुरानी प्रेमिका से करने जा रहा था शादी… युवती ने खाया जहर… जानिए क्या है पूरा मामला

CG में लव, लिव इन रिलेशनशिप और धोखे का मामला

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्यार, लिव इन का मामला सामने आया है। युवती ने जहर खा कर खुदकुशी का प्रयास किया है। युवती का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है की युवती को लिव इन पार्टनर ने धोखा दिया है जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल उसकी जान खतरे से बाहर है। वहीं इस मामले में लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर अब पुलिस ने लड़की को खुदकुशी के लिए उकसाने वाले बॉयफ्रेंड के खिलाफ कार्रवाई की है। देवेश उर्फ राहुल विश्वा नाम के युवक को इस मामले में पुलिस ने पकड़ लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर को युवती ने बताया- मैं और राहुल कुछ महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। वो सारा दिन मेरे साथ ही रहा करता था, रात में अपने घर जाया करता था। उसने मुझसे शादी का वादा किया था मगर इस बीच उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड से उसने संबंध बनाए। बातचीत करने लगा और मुझे कह दिया कि उस लड़की ने राहुल के पिता से शादी की बात कर ली है अब वह उसी से शादी करेगा।

युवती के मुताबिक राहुल ने उसे प्रताड़ित किया, जब मैंने कहा कि मैं ऐसा होने पर अपनी जान दे दूंगी तो मुझे उसने कहा जो करना है करो मुझे तुम से मतलब नहीं। परेशान होकर मैंने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। मैं जीना नहीं चाह रही थी। अब जब मैं अस्पताल में हूं तो उसने मुझे इंस्टाग्राम की दो मोटिवेशनल रील भेजी थी ना मेरा हाल चाल लिया ना मुझे देखने आया।

युवती और राहुल की मुलाकात युवती की एक सहेली ने करवाई थी। इसके बाद लगातार दोनों मिलने लगे और राहुल ने प्रपोज भी किया। इसके बाद शादी की बातें किया करता था, अपने परिजनों से फोन पर मुझसे शादी करने की बातें स्पीकर पर सुनाया करता था मगर इसके बाद उसने धोखा दे दिया।

युवती को पता चला है कि जैसे उसे धोखा मिला राहुल और भी लड़कियों को धोखा दे चुका है। इसके पहले उसके अन्य लड़कियों से भी संबंध रहे हैं। पुरानी प्रेमिका से अचानक नजदीकी बढ़ा ली और मिलने लगा। जब इस बारे में लड़की को पता चला तो राहुल ने पल्ला झाड़ते हुए उसी युवती से शादी करने की बात कह दी। जिसके बाद यह बखेड़ा खड़ा हुआ। मामले में युवती का बयान पुलिस ने लिया है और अब युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग