शिक्षकों के लिए आदेश जारी
रायपुर। बिलासपुर के तखतपुर बीईओ आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा गया है की अब स्कूलों में होने वाले प्रार्थना का फोटो शिक्षकों को भेजना होगा। कक्षा शुरू होने से पहले सुबह के प्रार्थना का फोटो और विद्यालय बंद होने के पूर्व शाम का फोटो संकुल शैक्षिक समन्वयक व कार्यालयीन समूह में भेजे।
बीईओं के आदेश के मुताबिक जिस स्कूल से फोटोग्राफ नहीं आयेगा, उसके लिए संकुल शैक्षिक समन्वयक व संबंधित संस्था के प्रधान पाठक जिम्मेदार होंगे। वहीं अवकाश का आवेदन पत्र संकुल के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने को कहा गया है। वहीं संकुल शैक्षिक समन्यवक अवकाश स्वीकृति के लिए बीईओ कार्यालय को भेजें।