CG – नाबालिग प्रेमियों के प्यार का हुआ अंत: रायपुर गए थे घूमने… चेकिंग के समय पुलिस ने पकड़ा… घर आते ही प्रेमी ने लगा ली फांसी, चली गई जान, खबर सुन नाबालिग प्रेमिका ने पिया जहर

नाबालिग प्रेमियों के प्यार का हुआ अंत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। ये सुनते ही एक नाबालिग लड़की ने भी जहर पी लिया। जहां लड़के की मौत हो गई हिअ वहीं लड़की को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मस्तूरी थाना के पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाला 17 साल का किशोर अपनी 15 साल की प्रेमिका को लेकर रायपुर घुमने गया था। उनके साथ एक और नाबालिग भी था। रायपुर में जांच के दौरान पुलिस को संदेह हो गया। पुलिस ने नाबालिग के स्वजन को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्वजन उन्हें लेकर घर आ गए। यहां पर किशोर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर घटना की जानकारी होने पर किशोरी ने भी भारी मात्रा में आयरन सिरप पी लिया है। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पचपेड़ी थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले कुछ ग्रामीण अपने परिवार को लेकर काम करने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे। इसी दौरान यूपी में ही 17 साल के किशोर और 15 साल की किशोरी के बीच प्रेम संबंध हो गया। दोनों यूपी से भाग निकले। स्वजन दोनों को खोजकर अपने साथ गांव ले आए। इधर गांव में भी दोनों को मिलना जुलना जारी रहा।

शुक्रवार को नाबालिग किशोर और किशोरी बाइक पर घुमने के लिए रायपुर चले गए। उनके साथ गांव का एक और नाबालिग था। सिलयारी के पास जांच के दौरान पुलिस को उन पर संदेह हो गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद स्वजन को इसकी जानकारी दी। इस पर स्वजन पचपेड़ी पुलिस के साथ सिलयारी पहुंचे। पूछताछ के बाद नाबालिग को स्वजन के साथ घर भेज दिया गया। शनिवार की रात किशोर अपने चाचा के साथ कमरे में सो रहा था। चाचा के सोने के बाद किशोर ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। इसकी जानकारी होने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी।

इधर उसके फांसी लगाने की सूचना रविवार की सुबह किशोरी को भी हो गई। उसने तत्काल ही घर पर रखे आइरन सीरप को भारी मात्रा में पी लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस ने किशोर के शव को चीरघर भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

ट्रेंडिंग