Bhilai Times

प्रेमिका को बर्थ डे पर प्रेमी ने गिफ्ट में दिया मौत: गर्लफ्रेंड को रूम पर बुलाया, केक भी कटवाया… फिर रेत डाला गला… पढ़िए ये सनसनीखेज वारदात

प्रेमिका को बर्थ डे पर प्रेमी ने गिफ्ट में दिया मौत: गर्लफ्रेंड को रूम पर बुलाया, केक भी कटवाया… फिर रेत डाला गला… पढ़िए ये सनसनीखेज वारदात

Lover gifted death to girlfriend on her birthday

क्राइम डेस्क। कर्नाटक के बेंगलुरु से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का पहले जन्मदिन मनाया. फिर थोड़ी देर बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर डाली. मामला लागेरे इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमी को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और लड़के के साथ भी अफेयर है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान कनकपुरा निवासी नव्या के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु में रहती थी और पुलिस विभाग के आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (ISD) में एक क्लर्क के रूप में काम करती थी. नव्या का दूर का रिश्तेदार ब्वॉयफ्रेंड प्रशांत भी कनकपुरा का रहने वाला है. दोनों में पिछले छह साल से प्यार में थे. बताया जा रहा है कि परिवार वालों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी.

नव्या का बर्थडे 11 अप्रैल को था. लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों ने इसे शुक्रवार (13 अप्रैल) को सेलिब्रेट करने का फैसला किया. शुक्रवार की रात वह प्रशांत के घर आई जहां उसने केक काटा. इसके तुरंत बाद, प्रशांत ने चाकू लिया और उसका गला काट दिया. नव्या की हत्या कर प्रशांत मौके से फरार हो गया. हत्या की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया. नव्या जब घर नहीं पहुंची तो उसके घर वालों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पाया कि नव्या की लास्ट लोकेशन प्रशांत के घर की मिली. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक ‘पूछताछ के दौरान, प्रशांत ने कहा कि उसने नव्या को मार डाला क्योंकि वह अन्य पुरुषों के साथ चैट कर रही थी.’ पुलिस के मुताबिक दोनों की हाल के दिनों में इस मुद्दे को लेकर कई बार लड़ाई हुई थी.


Related Articles