धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कलेक्टर जनदर्शन में एक युवक ने एक अजीबो गरीब अर्जी लगाई है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मिलाने की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्यार का खुलासा होने के बाद प्रेमिका के घर वालों ने उसका मोबाइल बंद कर दिया है. मिलने-जुलने पर भी रोक लगा दी है.

धमतरी जिले के एक गांव में रहने वाले यश कुमार ने 8 जुलाई को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में अपना आवेदन लगाया है, जिसमें उसने बताया कि उसका गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके बारे में कुछ हफ्ते पहले लड़की के परिजनों को पता चल गया. इसके बाद से लड़की के मोबाइल को बंद कर दिया गया है. मिलने-जुलने पर भी पाबंदी लगा दी है.


युवक ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया. युवक ने अपने आवेदन के अंत में कलेक्टर से अपनी प्रेमिका से मिलने की अनुमति दिलाने की गुजारिश की है. यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
