मां महामाया मंदिर कुम्हारी में दिनभर चला विशाल भंडारा: 17 साल से करा रहे आयोजन…अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

भिलाई। मां महामाया मंदिर कुम्हारी में विगत 17 वर्षों से जन सेवा आश्रम कल्याण समिति कुम्हारी द्वारा माता के भक्तों के लिए चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र में विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी अष्टमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

अष्टमी पर विशाल भंडारा दिनभर चला। जहां श्रद्धालु पहुंचकर मां का प्रसाद ग्रहण किए। हर बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और राजनेता इस भंडारा में शिरकत करने पहुंचते हैं। मां महामाया मंदिर कुम्हारी को लेकर मान्यता है कि जो मांगों वो पूरी हो जाती है। भाजयुमो नेता व मंदिर से जुड़े आशीष शुक्ला ने बताया कि, हर बार की तरह इस बार भी भंडारे में गजब भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ था। लोग मां का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे थे। आने वाले वर्ष में इसे और भी भव्य करेंगे। इस आयोजन को सभी ने मिलकर सफल बनाया।

जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के वरिष्ठ सदस्य संजय पाण्डेय, छगन पटेल, नन्द जायसवाल, प्रताप पटेल, राज कुमार सिंह, उमेश शुक्ला, हरिदास वैष्णव, रमेश पटेल, हरसूख पटेल, विजय पटेल, घनश्याम शुक्ला, संतोष शुक्ला,राज कुमार शुक्ला, सुरेश पाण्डेय, संदीप चंद्राकर, सुधाकर त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता एवं युवा सदस्यों में आशीष शुक्ला, सौरभ पाण्डेय, मोहित पटेल, शुभम पाण्डेय, कौशल सिंह,सात्विक तिवारी,रवि पटेल, शिवम् राव, शेखर राव, हर्षित कौशिक,जगदीश पटेल, मानव सिंह, श्रेयांश मिश्रा,वेदांत मिश्रा, नमन दीवान, केतन बंछोड़ आदि उपस्थिति थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...