महादेव समेत ऑनलाइन जुआ-सट्‌टा Apps की बढ़ सकती है मुश्किलें: CM भूपेश ने DGP को दिए बंद करने कड़े नियम बनाने के निर्देश…

भिलाई। जुआ-सट्‌टा खिलाने वाले ऑनलाइन मोबाइल एप्स समेत इस कारोबार से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। क्योंकि सीएम भूपेश ने डीजीपी को निर्देश दे दिए हैं कि जल्द से जल्द इन्हें बंद करने के लिए कड़े नियम बनाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश डीजीपी को दिए हैं।
इससे साफ संकेत है कि महादेव समेत अन्य प्लेटफॉर्म की खबरें लगातार सीएम भूपेश तक पहुंच रही है। सरकार ऐसी एक्टिविटी को अंजाम देने वालों से सख्त नाराज है। वहीं प्रदेश के युवा इस तरह की बुरी लत में इन्वॉल्व हो रहे हैं। लगातार महादेव आईडी समेत अन्य आईडी की खबरें लगातार सामने आ रही थी।

प्रेस रिलीज में क्या-कुछ लिखा है…
प्रदेश में जुआ और सट्टे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जुआ-सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने कड़े कदम उठाने के लिए आवश्यक प्रावधानों और प्रक्रियाओं का प्रारूप बनाने के निर्देश दिए हैं जिसके आधार पर जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए कड़े कानून बनाए जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार जुआ और सट्टे की सामाजिक बुराई को लेकर पहले ही बहुत सख़्त है, इस पर कठोर नियंत्रण के लिए स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं। राज्य की पुलिस जुआ और सट्टा को रोकने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई से बचने के लिए जुआ सट्टा के अवैध कारोबार में शामिल लोगों द्वारा तकनीक का सहारा लेकर अनेक प्रकार से ऑनलाईन जुआ सट्टा कारोबार संचालित किया जाने लगा है, ऑनलाइन चलने वाला यह कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है।

ऑनलाइन संचालित हो रहे जुआ और सट्टा के विरुद्ध कोई विधिक प्रावधान एवं स्पष्ट कार्रवाई की प्रकिया न होने से इन पर प्रभावी रूप से रोक नहीं लगाई जा पा रही है, इस दिशा में कड़ी कार्रवाई हो सके इसलिए जुआ और सट्टा पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने आवश्यक विधिक प्रावधानों और प्रक्रियाओं का प्रारूप जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : मस्जिद के...

भिलाई। नगर निगम की टीम ने भिलाई में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मस्जिद के नाम से किए गए अवैध कब्जे को...

Chhattisgarh: तीजा पर मायके आई बहन को छोड़ने जा...

रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। मायके आई बहन को भाई उसके घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में...

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू (72) का रायपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान देर...

छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी : दुर्ग से विशाखापट्नम के...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी 15...

ट्रेंडिंग