दुर्ग में MLA वोरा की पहल से न्यू ईयर में मेन रोड होगा रोप लाइट से रोशन; नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक-अंजोरा तक 12 करोड़ से हुई प्रकाश व्यवस्था

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की पहल पर राजधानी रायपुर की तर्ज पर दुर्ग जिले के जी ई रोड पर 12 करोड़ की लागत से नेहरू नगर चौक से लेकर अंजोरा तक लगाए गए विद्युत ट्यूबलर खम्बों पर सौंदर्यीकरण करने हेतु रोप लाइट भी लगाई जाएगी। जिससे 64 करोड़ से नवीनीकृत मुख्यमार्ग और भी अधिक प्रकाशित एवं सुंदर नजर आएगा।

वोरा द्वारा प्रकाश व्यवस्था को लेकर लगातार अधिकारियों एवं लोनिवि के विद्युत विभाग को निर्देशित करते रहे हैं उनकी पहल पर ही रोप लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। वोरा ने कहा कि जनता को अंधेरे दुर्घटना के भय से मुक्ति दिलाने एवं शहर में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने लगातार काम किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 64 करोड़ के साथ ही प्रकाश व्यवस्था के लिए भी 12 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई है जिसके अंतर्गत सभी चौक चौराहों में हाई मास्ट लाइट एवं मार्ग विभाजक में दोनों ओर प्रकाश फैलाने 120 वाट के एलईडी बल्ब युक्त विद्युत पोल लगाए जा चुके हैं।

जिसमें रायपुर नाका से लेकर ऋषभ कालोनी तक ट्यूबलर पोल शुरू हो गए हैं। बटालियन क्षेत्र एवं महेश कालोनी से नदी तट तक कि प्रकाश व्यवस्था भी नववर्ष के पूर्व प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने कहा। गौरतलब है कि लंबे समय से विधायक वोरा मुख्यमार्ग के उन्नयन हेतु प्रयासरत थे साथ ही समय समय पर अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा एवं गुणवत्ता के निरीक्षण में भी लगातार सक्रिय हैं जिसके परिणाम स्वरूप शहर की जनता को स्मार्ट सड़क एवं सुंदर चौक चौराहों की सौगात मिलने जा रही है।

बार बार टेलीफोन, केबल एवं ऑप्टिकल फाइबर के नाम पर सड़क को खुदाई से बचाने मेट्रो सिटी की तर्ज पर दोनों ओर नालियों के साथ ही सर्विस ड्रेन का भी निर्माण किया गया है जिसे आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जा सके। प्रकाश व्यवस्था के लिए पूर्व में भी 87 लाख रु की विधायक निधि से हाई मास्ट लाइट एवं 50 लाख की लागत से 10 स्थानों पर सोलर लाइट लगाई गई है।

इंदिरा मार्केट, नयापारा, बैगा पारा, शंकर नगर, जेल तिराहा, पोटिया, बोरसी हाई मास्ट लाइट से एवं गंज मंडी, शक्ति नगर, गौरव पथ, आयुर्वेदिक अस्पताल में सोलर लाइट सहित कुल 24 स्थानों से अंधेरे से निजात मिली है। साथ ही अग्रसेन चौक शिवम मॉल से लेकर ग्रीन चौक, धमधा रोड तक 110 ट्यूबलर पोलों को भी तिरंगा रोप लाइट लगाकर विधायक निधि से रौशन किया गया है।

शहर के अंदरूनी मार्गों में भी अंधेरा दूर करने के लिए विधायक वोरा की करोड़ों की निधि से धमधा रोड, जिला चिकित्सालय, नया एवं पुराना बस स्टैंड, चंडी मन्दिर एवं अग्रसेन चौक में प्रकाश व्यवस्था की गई है। इस दौरान अपिव उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, एल्डरमैन राजेश शर्मा लोक निर्माण विधुत विभाग के कार्य पालन अभियंता रमनलाल गायकवाड़ अभियंता संध्या बंजारे उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग से ओडिशा जा रही पिकअप गाड़ी में मिला...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दुर्ग से ओडिशा जा रहे एक...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू BSP ठेका श्रमिकों से मिलने...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज रिसाली निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 जोरातराई पंहुचे। जनसमपर्क के दौरान उन्होंने...

भिलाई में “गोल्डन वॉयस अवार्ड” के प्रतिभागियों का भजन...

भिलाई। प्रख्यात भजन एवं गजल गायक पं. प्रभंजय चतुर्वेदी ने कैरीओकी सिंगर्स को साधुवाद देते हुए कहा कि संगीत से जुड़ना प्रकृति और ईश्वर...

भिलाई में मतदाता जागरूकता के लिए “वोट फॉर भारत...

भिलाई। भिलाई में मंगलवार को मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान का उद्देश्य लेकर...

ट्रेंडिंग