भिलाई में मतदाता जागरूकता के लिए “वोट फॉर भारत “मैराथन का आयोजन… सैकड़ों युवाओं ने दौड़ लगा कर वोट डालने के लिए किया अवेयर

भिलाई। भिलाई में मंगलवार को मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान का उद्देश्य लेकर खेलो भारत दुर्ग के द्वारा रन फॉर वोट का अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी विद्यार्थीयो एवं नागरिको को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता के लिए मैराथन वोट फॉर भारत का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से दिलेश्वर उमरे, विकास जायसवाल, हरभजन, दामोदर राव, पलाश घोष, प्रवीण यादव उपस्थित रहे। दिलेश्वर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए एवं समस्त युवा वर्ग को विवेकानंद जी का स्मरण कराते हुए कहा की स्वामी जी कहा करते थे की उठो जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए तो इस हेतु हमे अपने लक्ष्य के प्रति सजग होने की आवश्यकता है एवं अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की आवश्यकता है।

विकास जायसवाल ने कहा की यह जो रन फॉर भारत, उससे खिलाड़ियो के प्रतिभा निखार के आया है उन्होंने अटल जी को याद करते हुए एक कविता सुनाई कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है जीता जागता राष्ट्रपुरुष है ,ये वंदन की धरती है ये अभिनंदन की धरती है ,इसकी नदी नदी हमारे लिए गंगा और कंकड़ कंकड़ हमारे लिए शंकर है, हम जियेंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे इस भारत के लिये ,मरने के बाद भी गंगाजल में हमारी अस्थियों को कोई कान लगाकर सुनेगा तो एक ही आवाज़ आएगी भारत माता की जय।

विभाग संयोजक पलाश घोष ने कहा की आज खेलो भारत के माध्यम से यह जो मैराथन रन फॉर वोट हुआ तो यह सिर्फ जीत या हार का मैराथन नही था अपितु यह मैराथन तो उस युवा वर्ग एवं ऐसे प्रत्येक नागरिकों के लिए था जो जागरूकता के आभाव में मतदान नही कर पाते और जब यह मैराथन तो सम्पूर्ण समाज को जागरूक करते हुए इस लोकतंत्र के महापर्व में भारत के प्रत्येक मतदाता को मतदान करने एवं ऐसा करते हुए शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रयास करना।

जिला संयोजक प्रवीण यादव ने कार्यक्रम की जानकारी बताते हुए कहा की यह मैराथन सेक्टर 02 भिलाई विद्यालय से प्रारंभ होकर ग़्लोब चौक होते हुए सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय ग्राउंड में पूर्ण हुआ। भैया वर्ग में प्रथम स्थान पर ओमकार वर्मा द्वितीय मनीष साहू तृतीय वसीम खान रहे वही बहन वर्ग में प्रथम स्थान में शीतल साव द्वितीय काजल तृतीय रिंपल रही सभी विजयी प्रतिभागियों के साथ शीर्ष 10 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया, इस मैराथन में वैभव, अभिषेक, अंश, मिहिर, मानव,संतोष, उदित एवं सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस का...

रायपुर। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है।...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का डंडा: कलेक्टर...

रायपुर। ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में...

ट्रेंडिंग