रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी वर्ष के चलते राजनितिक पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अरूण सिसोदिया को प्रशासन एवं संगठन प्रभारी महामंत्री बनाया है। वहीं अमरजीत चावला अब सिर्फ प्रभारी रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस और NSUI रहेंगे।
इसके अलावा रवि घोष को भी अलग पदभार सौंपा गया। रवि घोष को बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभारी और चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभारी बनाया गाय है। यशवर्धन राव को प्रशिक्षण का प्रभारी बनाया गया है।