Bhilai Times

निर्मम हत्या: शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को लकड़ी काटने वाले इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट… फिर कर ली आत्महत्या

निर्मम हत्या: शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को लकड़ी काटने वाले इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट… फिर कर ली आत्महत्या

नई दिल्ली। चेन्नई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शख्स ने पत्नी और बच्चों को लकड़ी काटने वाले इलेक्ट्रिक कटर से काटकर मौत के घाट उतारा।

चेन्नई पुलिस ने बताया कि 41 वर्षीय इस शख्स ने पत्नी और दोनों बच्चों को मारने के लिए पोर्टेबल इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल किया। यह कटर लकड़ी काटने के काम आता था। पुलिस के अनुसार घटना चेन्नई शंकर नगर में पल्लावरम स्थित पोझिचलूर में हुई।

पड़ोसियों ने देखा मृतकों के गले से निकल रहा था खून फव्वारा
यह घटना तब सामने आई, जब पड़ोसी शक होने पर उनके घर गए। तब यहां जो उन्होंने देखा वह हैरान करने वाला था। पूरा घर खून से सना हुआ था और चार शव जमीन पर पड़े थे। सभी के गले कटे हुए थे, जहां से खून का फव्वारा निकल रहा था।


Related Articles