दुर्ग के मनीष पारख का सम्मान : दिल्ली में मिला ‘प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया’ सम्मान, नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है मनीष का ‘मेघ गंगा ग्रुप’

दिल्ली में कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने दुर्ग के मनीष पारख को प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया 2024-25 के सम्मान से सम्मानित किया। “प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया 2024-25” का यह सम्मान स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक उत्थान और व्यापारिक दूरदृष्टता के साथ कार्य करने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया।यह सम्मान “मेघ गंगा ग्रुप” परिवार के सामूहिक प्रयास, समर्पण और अटूट समर्थन का प्रतीक है, जो अपने नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।

मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक प्रख्यात व्यवसायिक समूह है, जिसका नींव मनीष पारख ने रखा है। यह ग्रुप समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत अविश एडुकॉम – शिक्षा के क्षेत्र में एनिमेशन, वीएफएक्स, ग्राफिक्स, फैशन एवं इंटीरियर डिजाइन के कोर्स प्रदान करता है, जो दुर्ग, रायपुर और भुबनेश्वर में अपनी विश्वसनीयता का पर्याय बन चुका है।

लाइफकेयर डायग्नोसिस स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के साथ उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएं प्रदान करते हुए दुर्ग और भिलाई में सफलता पूर्वक संचालित है, जो सेवा भाव और तत्परता से ओत-प्रोत है। महावीर ज्वेलर्स लग्जरी और जीवनशैली उत्पादों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दुर्ग क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देता है। जयदीप गैस एजेंसी ऊर्जा आपूर्ति और घरेलू सुरक्षा के क्षेत्र में भिलाई नगर क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है।

डिजाइनो डिज़ाइन एनीथिंग कॉर्पोरेट समाधान, ब्रांडिंग और रचनात्मक सेवाएं प्रदान करता है, जिससे उद्योगों में नवाचार और विकास को प्रोत्साहन मिलता है। मेघ गंगा ग्रुप के ये सभी स्तंभ सामुदायिक विकास और सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मनीष पारख शहर के चर्चित उद्योगपतियों में शामिल है ने इस सम्मान को अपनी टीम के सामूहिक प्रयास, समर्पण और अटूट समर्थन का प्रतीक बताते हुए इस उपलब्धि को “मेघ गंगा ग्रुप” परिवार को समर्पित किया।

मनीष पारख ने कहा “उन सभी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इस यात्रा में हमारे प्रति विश्वास जताया और साथ दिया। यह मील का पत्थर हमें एक उज्जवल और प्रभावशाली भविष्य के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

पिछले वर्ष 2024 में मनीष पारख के निर्देशन में मोर शहर मोर जिम्मेदारी के अंतर्गत गांधी चौक, शहीद चौक दुर्ग का पुनर्निर्माण किया गया। स्वच्छता के मापदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने सम्मानित किया। मेघ गंगा ग्रुप में डिज़ाइनों एवं इमेजेस डायग्नोसिस जैसे नए उपक्रम जुड़े। लाइफकेयर डायग्नोसिस में नवीन टेक्नोलॉजी और महत्वपूर्ण मशीनों का इंस्टालेशन किया गया। ⁠साइबर जागरूकता के लिए दुर्ग रेंज आईजी द्वारा चलाए गए साइबर प्रहरी अभियान में विशेष भूमिका निभाई।

    खबरें और भी हैं...
    संबंधित

    CG – ASP पोस्टिंग: दो एडिशनल एसपी को मिली...

    रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों की सेवा राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर ली है। एएसपी वेदव्रत सिरमौर को जहां महाप्रबंधक छत्तीसग प्रर्यटन...

    दुर्ग: अवैध धान खरीदी/बिक्री करने वालो पर राजस्व एवं...

    दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में फर्जी/अवैध धान की बिक्री रोकने सतत् कार्यवाही...

    संभागायुक्त राठौर ने अपराधी को केन्द्रीय जेल दुर्ग में...

    दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के प्रतिवेदन पर स्वापक, औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ, अवैध व्यापार, निवारण अधिनियम-1988 की...

    CG – महंगाई भत्ता को लेकर बड़ी खबर: नगरीय...

    रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने...

    ट्रेंडिंग