CG – SBI के एटीएम में लगी भीषण आग… पलभर में मशीन जलकर हुई खाक… आसपास की दुकानों को कराया गया बंद, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके के एसबीआई एटीएम में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में एटीएम मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एसबीआई का एटीएम है। दोपहर में आज अचानक एटीएम बूथ पर आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि पूरा एटीएम आग की लपटों में गिर गया। SBI प्रबंधन को घटना की सूचना दे दी गई है। कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया, हालांकि अब हालात काबू में है। पुलिस ने ATM के बगल में स्थित इलेक्ट्रॉनिक और बुक स्टॉल को बंद कर दिया है। इस इलाके में कई दुकानें हैं, इसलिए एहतियातन उन्हें बंद रखने को कहा गया। फिलहाल मोहल्ले की बिजली बंद कर दी गई है।

आसपास के लोगों ने बताया कि ATM से उन्होंने दोपहर 3 बजे धुआं निकलता देखा। थोड़ी ही देर बाद वहां भीषण आग लग गई। उन्होंने तुरंत फ्रायर ब्रिगेड को सूचना दी। बैंक अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कैश जला है या नहीं या फिर कितनी नगदी को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।