राजनांदगांव दिग्विजय स्टेडियम की बदलेगी तस्वीर: मैदान समतलीकरण के साथ लगाए जाएंगे घास…मेयर हेमा ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव। नगर विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने दिग्विजय स्टेडियम में जिला खनिज संस्थान न्यास मद अंतर्गत 19.83 लाख रुपए की लागत से दिग्विजय स्टेडियम में मैदान समतलीकरण एवं घासरोपण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।

इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारे, संतोष पल्ले, दुलारी बाई साहू व गणेश पवार, दिग्विजय स्टेडियम कमेटी के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, छ.ग. प्रदेश एवं जिला हाकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सांई के हॉकी कोच अमित माथुर, विकास खण्ड क्रीडा अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर, बास्केटबाल महिला कोच दिव्या एवं पिंकी, साई के रेखा मिश्रा, एवं मुन्ना जायसवाल, तीरथ गिरी गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही व्हालीवाल मैदान स्टेड स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसी व्हालीवाल प्रतियोगिता का महापौर सहित अतिथियों ने फिता काटकर उद्घाटन किया।


कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेडियम समिति के पदाधिकारी एवं खिलाडियांे ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा मैदान समतलीकरण एवं घासरोपण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर भूमिपूजन किया गया।


कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज उस महान खिलाडी की जयंती के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम में मैदान समतलीकरण एवं घास रोपण कार्य के लिये भूमि पूजन किया जा रहा है मैदान बन जाने से खिलाडियों को खेलने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी को हॉकी का जादूगर कहा जाता था, वे खेल में विलक्षण प्रतिभा के धनी थें। हमारा संस्कारधानी भी हॉकी खेल में देश विदेश में प्रसिद्ध है। मैं सभी खिलाडियों से आज इस पावन दिन में अपील करती हूॅ कि खेल में लगन के साथ अच्छी मेहनत करे और संस्कारधानी का नाम रोशन करे। हमारे शहर के अनेक खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्कारधानी का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने पुनः खिलाडियांे को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर निगम के प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम सहित खेल प्रेमी एवं खिलाडी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट FBWP ने कमीशनिंग के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वित्त वर्ष 2024-25 में साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल के 4 रेक रेलवे को भेजे गए। सेल-भिलाई...

बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्कर गैंग...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर कड़ा प्रहार किया...

प्रशासनिक सेवा के प्रतिभागियों के लिए रायपुर जिला प्रशासन...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्थानीय युवाओं...

दुर्ग – अब तक 3130 डाक मतपत्र प्राप्त हुए,...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं, दिव्यांग, 85 प्लस मतादाताओं एवं अनिवार्य सेवा...

ट्रेंडिंग